Watermelon is mineral-rich and have antioxidant properties. Watermelon also helps to hydrate and detox the body. There so many other health benefits of eating watermelon. Check out here in this video.
तरबूज़ एक ऐसा फल है जिसे देखते ही ठंडक का एहसास होता है | गर्मी का ये आकर्षक फल शरीर में पानी की कमी को पूरा करता है। इसमें एंटी ऑक्सीडेंट भी होता है और यही नहीं रिसर्च के अनुसार तरबूज पेट के कैंसर, हृदय रोग और मधुमेह से बचाता है। तरबूज में 92% पानी और 6% शक्कर होती है, यह विटामिन ए, सी और बी6 का सबसे बडा़ स्त्रोत है। इसके अलावा भी और क्या क्या फायदे देता है तरबूज़ आइये जाने....